करोड़ों का वारिस है यह बन्दर

करोड़ों का वारिस है यह बन्दर

रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक अमीर दम्पति अपनी जमीन जायदाद पालतू बन्दर के नाम करने का इरादा कर रहे हैं।दम्पति ने बन्दर के बच्चे को उस समय गोद लिया था, जब दस साल पहले उसकी मां की मौत हो गयी थी।बृजेश ने कहा कि अब हमने अपना मकान,200वर्ग गज भूखंड और बैंक में जमा रकम चुनमुनके नाम करने का फैसला किया है क्योंकि हम चुनमुन को अपने बेटे की तरह मानते हैं।बृजेश श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सविस्ता की कोई औलाद नहीं है लेकिन वह अपने पालतू बन्दर को बेटे की तरह मानते हैं।उन्होंने एक ट्रस्ट बनाया है ताकि सुनिश्चित हो सके कि उनकी मौत के बाद भी चुनमुन की देखरेख होती रहे।बन्दर की आयु सामान्य तौर पर 35से 40साल होती है।उन्होंने कहा कि लोग कह सकते हैं कि हम पागल हैं लेकिन उन्हें ऐसा कहने दीजिये।बृजेश के मुताबिक चुनमुन उनके लिये भाग्यषाली है।जब 2004 में उन्होंने उसे गोद लिया तो वह काफी गरीब थे अब वह सम्पन्न हैं।उनके पास घर है,भूमि है और बैंक बचत भी है।सबिस्ता (45) पेशे से वकील है जबकि उनक पति बृजेश(48) का अपना कारोबार है जो चुनमुन के नाम से चलता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिजली के खंभे पर पीपल का पेड़ - एक कविता

एक कड़वा सच- एक विचार