एक नई खोज- जानकारी
कीजिये उड़ने वाली बाइक का इंतजार
न्यूयार्क, अमेरिका की एक कंपनी ने
वर्ष 2017 तक उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इसका
डिजाइन दो लोगों के बैठने के हिसाब से तैयार किया गया है।। दस फुट की ऊंचाई पर यह
72 कि0मी0 प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगी।कैलीर्फोनिया स्थित कंपनी ने घोषणा की
है कि यह एयरो-एक्स होवर बाइक वर्ष 2017 में बाजार में उतारेगी और इसकी कीमत 85
हजार डॉलर (करीब 49.7 लाख रुपये) होगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पांच हजार डॉलर
(करीब 2.9 लाख रुपये) में बाइक की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।। यह धनराशि बाद
में वापस कर दी जायेगी।गिजमैक की रिपोर्ट्र के मुताबिक कम्पनी काफी समय से बाइक का
परीक्षण कर कुछ चुनौतियों को हल करने का
प्रयास कर रही है।बाइक में पहिये की जगह कार्बन फाइबर रोटर्स लगाये गये हैं।जिसकी
मदद से एयरो.एक्स बिना रनवे के उड़ान भरने और लोड करने में सक्षम होगी। कंपनी के
बयान के मुताबिक, होवरबाइक आम बाइक की तरह ही चलेगी। एक दो दिन की ट्रेनिंग के बाद
कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से चला सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक का वजन 356 किलो
है और यह 140 किलो तक का भार वहन करने में सक्षम है। एक बार ईधन भरने के बाद यह 75
मिनट तक उड़ सकती है।
टिप्पणियाँ