15वर्षीय बालक ने स्विस सेना के चाकू को अंतरिक्ष में भेजा
15वर्षीय बालक ने स्विस सेना के चाकू को अंतरिक्ष में भेजा
बर्लिन ज्यूरिख के 15 वर्षीय बालक ने स्विस सेना के एक चाकू को समताप मंडल में भेजने का कारनामा कर दिखाया है। उसने उड़ान को रिकार्ड करने के लिये कैमरायुक्त एक उच्च ऊंचाई तक जाने वाले मौसम गुब्बारे का इस्तेमाल किया। 'द लोकल' की रिपार्ट के अनुसार, यह सफलता शमूएल
हेस को 15 फरवरी को हासिल हुई, जब उसने स्विटजरलैंड के ज्यूरिख के केंटन में
स्थित एडिकोन से मौसम गुब्बारे को छोड़ा।
तीन मीटर का यह गुब्बारा कैमरा, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएम) एक पैराशूट व
केबल से संलग्न स्विस आर्मी के एक चाकू से
युक्त था। करीब डेढ़ घंटे में बैलून तीस हजार मीटर की ऊंचाई पर समताप मंडल में
पहुंच गया।इस ऊंचाई पर उम्मीद के अनुसार गुब्बारा फट गया और कैमरा व चाकू सहित
पेलोड के साथ पैराशूट पृथ्वी पर लौट आया। इस दौरान कैमरा ने समताप मंडल तक चाकू के
पहुंचने व लौटने की तस्बीर ली। चाकू स्विटजरलैंड के दक्षिणी कस्बा जर्मन में आकर
गिरा।
टिप्पणियाँ