कजाखस्तान की यह छोटी सी लड़की, 1980 के माइक टायसन के मुकाबले की कट्टर मुक्केबाज है

कजाखस्तान की यह छोटी सी लड़की, 1980 के माइक टायसन के मुकाबले की कट्टर मुक्केबाज है
आश्चर्यचकित व भयभीत महसूस करने के लिए तैयार रहें।मिलिये इवनिका सादवकास,जो  कजाकिस्तान के सभी धुरंधर बाक्सरों में से एक है।इवनिका कुछ साल पहले वायरल सनसनी बन गई थीं जब उसके पिता जो उसके मुक्केबाजी ट्रेनर भी हैं, ने उसकी जबर्दस्त फाइट का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था। उस समय वह पांच वर्ष की थी, और उस वीडियो को लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था। वीडियो के दर्शकों की संख्या जानकर आसानी से समझा जा सकता है कि इवनिका ने 2013 में ही इंटरनेट के दिल पर कब्जा कर लिया था। उसके हाथ और रिफ्लेक्सेस बिजली की तेजी से चलते हैं। वह छोटी, मज़ेदार और मजबूत दिखाई पड़ती है।अभी वह फिर से वापस आ गयी है।अब वह दो साल और बड़ी हो गयी है,पहले से अधिक ताकतवर, बेहतर प्रशिक्षित हो चुकी है और यदि आपने उसे मुकाबले के लिये चुनौती दी तो वह आपके जबड़े को तोड़ सकती है।इवनिका को जिन लोगों ने 2013 में देखा था तब वह बच्ची जैसी ही दिखती थी, 6वर्ष की बच्ची जिसने अभी-अभी ऊँची कुर्सी में बैठना ही शुरू किया हो।अब तो वह मैन्नी पैक्कियो जैसी पूरी तरह से खूंखार,बेदिल, बेरहम व क्रूर लगती है।बच्ची वह भी बेरहम क्रूर क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं। उसके पिता वीडियो के विवरण में लिखते हैं ''इवनिका पहले से अधिक आत्मविश्वास से सराबोर, फाइट के समय तेज निगाहों के साथ बेहतरीन पैंतरेबाजी,जोरदार पंच जिसमें वह बेमिशाल नजर आती है।वह अब मुक्केबाजी में ज्यादा आत्मकेंद्रित दिख रही है,वह अपने डैडी को बहुत प्यार करती है,लेकिन यह मात्र उनको खुश करने के लिये ही नहीं है।'' मुक्केबाजी में उसकी नजरे व पैंतरेबाजी ही बेमिशाल ही नहीं हैं, बल्कि उसके पंच मारने की गति इतनी अधिक है कि शायद आप उस तेजी से कम्प्यूटर कीबोर्ड पर टाइपिंग भी न कर सकें।वह प्रति मिनट 100 से अधिक पंच मारकर अपने प्रतिद्वंदी को धराशायी करने में सक्षम है।अब प्रश्न यह उठता है कि वह रोंडा राउसी से फाइट करने की तैयारी तो नहीं कर रही है?

प्रस्तुति-राजेश कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिजली के खंभे पर पीपल का पेड़ - एक कविता

एक कड़वा सच- एक विचार